5 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का समापन, विधायक ललित चंद्राकर ने पूजा अर्चना कर की प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना

5 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का समापन, विधायक ललित चंद्राकर ने पूजा अर्चना कर की प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना

दुर्ग। बोरसी में गायत्री परिवार द्वारा आयोजित 5 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ और प्रज्ञा पुराण कथा का समापन हुआ। अंतिम दिन दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर पहुंचे। उन्होंने मां गायत्री की पूजा की और प्रदेश के लोगों की खुशहाली, स्वास्थ्य और शांति की कामना की।

यहां एक बात साफ दिखी। माहौल पूरी तरह भक्तिभाव से भरा था। बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। सबकी ऊर्जा एक जगह आकर जुड़ रही थी, जैसे पूरा परिसर एक ही भाव में सांस ले रहा हो। विधायक ने कहा कि ऐसे आयोजन सिर्फ धार्मिक कार्यक्रम नहीं होते। ये समाज में अनुशासन, श्रद्धा और सकारात्मक सोच की नींव रखते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के प्रयास लोगों को अपने जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। अंत में उन्होंने गायत्री परिवार को धन्यवाद दिया और कहा कि उनका यह प्रयास समाज में आध्यात्मिक जागरूकता को मजबूत करता है।