मोटर साइकिल चोर पकड़ा गया, 4 बाइक बरामद

मोटर साइकिल चोर पकड़ा गया, 4 बाइक बरामद

भिलाई। सुपेला थाना पुलिस ने त्रिनयन एवं सशक्त एप के माध्यम से बाइक चोरी के आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है। आरोपी के कब्जे से 4 बाइक बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।

जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि विगत 27 नवंबर को को उसकी बाइक क्रमांक सीजी 05 एसी 4637 को एयरटेल कपंनी आकाश गंगा सुपेला के पास से कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर लिया है।

विवेचना दौरान त्रिनयन एवं सशक्त एप के माध्यम से जुड़े घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरा के आधार पर संदेही सेक्टर-5 भिलाई निवासी एम देवा रेड्डी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। आरोपी से एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी-05-एसी-4637, सीजी-07-सीटी-4475 3. सीजी-07-एएल-2098 4. सीजी-07-एलएफ-7998 को जब्त कर रिमांड पर भेजा गया है। सुपेला पुलिस के अनुसार आरोपी थाना नेवई के अन्य प्रकरण में भी संलिप्त है।