अवैध शराब परिवहन में शामिल सरकारी शराब दुकान के तीन सेल्समैन गिरफ्तार

अवैध शराब परिवहन में शामिल सरकारी शराब दुकान के तीन सेल्समैन गिरफ्तार

भिलाई। नंदिनी थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी मामले में तीन सेल्समैन को गिरफ्तार किया है। बता दें कि गत दिनों पुलिस ने 28 पेटी अवैध शराब सहित लाखों रुपए का माल जब्त किया था। इस मामले में पूर्व में 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। पुलिस ने अब तक कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है।

जानकारी के अनुसार विगत 29 नवंबर को पत्थर खदान नंदिनी खुंदिनी के पास वाहन टाटा सफारी क्रमांक सीजी 04 एचडी 7843 में 28 पेटी देशी मदिरा परिवहन की सूचना पर पुलिस द्वारा नांकेबंदी कर उसे रोका गया। नरेश कुर्रे उम्र 38 साल निवासी ग्राम डूमर थाना नंदिनी नगर, लवकेश उर्फ बबलू उम्र 30 वर्ष निवासी गिरहोला थाना नंदिनी नगर, आर्यन कुमार लहरे उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम डूमर थाना नंदिनी नगर, प्रभू बारले उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड 4 अहिवारा थाना नंदिनी नगर,  मैनेजर हितेश सययान उम्र 38 साल निवासी समता काॅलोनी चरोदा, विचित्र दास मानिकपुरी उम्र 37 साल निवासी ग्राम परपोड़ी जिला बेमेतरा को गिरफतार कर रिमांड पर भेजा गया है।

जांच के दौरान शासकीय देशी शराब दुकान नंदिनी खुंदिनी में पदस्थ तीन अन्य सेल्समैन नारायण जोगी उम्र 41 निवासी वार्ड नंबर 10 ग्राम बागडूमर थाना नंदिनी नगर, अमरजीत महतो उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड 21 नेहरू चौक चरोदा और  नितेश साहू उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पेंड्री गोबरा थाना धमधा की संलिप्तता पाए जाने पर सोमवार को रिमांड में भेजा गया ।