नेवई में प्रार्थना सभा को लेकर विवाद, पास्टर सहित तीन लोगों पर अपराध दर्ज

नेवई में प्रार्थना सभा को लेकर विवाद, पास्टर सहित तीन लोगों पर अपराध दर्ज

भिलाई। नेवई थाना इलाके के सूर्य नगर में रविवार सुबह माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया. मनोज कुमार साहू के घर में चल रही सामूहिक प्रार्थना सभा पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई. आरोप ये था कि साहू समाज की एक महिला को धार्मिक रूप से प्रभावित करने की कोशिश हो रही थी. भिलाई नगर CSP ने बताया कि इस मामले में पास्टर मालती साहू, पति मनोज साहू और सहायक रविशंकर चंदेल के खिलाफ अपराध दर्ज की गई है।

शिकायत के बाद बजरंग दल और साहू समाज के लोग घर के बाहर जुट गए और नारेबाजी शुरू कर दी. कुछ देर बाद भीम आर्मी के सदस्य भी पहुंच गए. दोनों तरफ से बहस बढ़ी और माहौल गरमाने लगा.

स्थिति बिगड़ने से पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. सीएसपी भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी ने टीम के साथ दोनों पक्षों को अलग किया और समझाइश देकर शांत कराया. फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं और इलाके में पुलिस की निगरानी जारी है.