मुरमुंदा में गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग, केमिकल ड्रम फटा, छह दमकल टीमों ने तीन घंटे में काबू पाया

मुरमुंदा में गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग, केमिकल ड्रम फटा, छह दमकल टीमों ने तीन घंटे में काबू पाया

भिलाई। अहिवारा रोड स्थित मुरमुंदा इलाके में रविवार रात करीब 10.30 बजे अश्विनी वर्मा द्वारा संचालित श्री साई इंडस्ट्रीज गद्दा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में भीषण आग लग गई. फैक्ट्री से उठते धुएं को देख आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को दी.

कॉल मिलते ही दुर्ग से छह दमकल गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं. टीम ने पहुंचते ही चारों तरफ से पानी डालकर आग को रोकने की कोशिश शुरू की. अंदर रखे केमिकल ड्रम के फटने से हालात और मुश्किल हो गए. फैक्ट्री का स्ट्रक्चर भी गिरा, जिससे अंदर मौजूद कर्मचारियों को काफी मेहनत करनी पड़ी.

अग्निशमन कर्मियों ने लगभग तीन घंटे की लगातार कोशिश के बाद आग पर काबू पा लिया. सौभाग्य से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. आग लगने का कारण फिलहाल साफ नहीं है. पुलिस जांच कर रही है.

अभियान का नेतृत्व जिला सेनानी और जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने किया. मौके पर प्रभारी एफ प्रवीण बारा, दल प्रभारी धनु यादव, महेंद्र चंदेल, शरद मेश्राम, डालाराम साहू, केशव यादव और अग्निशमन कर्मचारियों की टीम मौजूद रही. उनकी समय पर कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया.