करंट लगने से बिजली कर्मी की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

करंट लगने से बिजली कर्मी की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

दुर्ग। जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र के भटगांव में रविवार सुबह करंट लगने से निजी बिजली कर्मी संतोष ठाकुर की मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में माहौल गर्म हो गया और ग्रामीणों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया।अधिकारियों ने जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया, जिसके बाद ग्रामीण पीछे हटे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो वे फिर आंदोलन करेंगे।

ग्रामीणों के मुताबिक भटगांव के पास लगा ट्रांसफार्मर सुबह खराब हो गया था। शिकायत के बाद विभाग का एक कर्मचारी और संतोष ठाकुर मरम्मत के लिए पहुंचे। काम के दौरान संतोष अचानक करंट की चपेट में आ गए। साथी कर्मियों और ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा। उनका कहना है कि विभाग बिना सुरक्षा किट और बिना लाइन शटडाउन के कर्मचारियों को काम पर भेज देता है। ग्रामीणों का आरोप है कि अगर सुरक्षा नियमों का पालन होता तो यह हादसा नहीं होता।

परिजन और ग्रामीण मुआवजा और विभागीय जांच की मांग करते हुए सड़क पर बैठ गए। करीब आधे घंटे तक यातायात ठप रहा। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने साफ कहा कि जब तक अधिकारी मौके पर आकर लिखित भरोसा नहीं देते, जाम नहीं हटाया जाएगा।