जामुल गोलीकांड के दो शूटर झारखंड से गिरफ्तार, घटना में इस्तेमाल बाइक, पिस्टल और कारतूस बरामद, अब तक 9 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

दुर्ग। जिले के जामुल थाना क्षेत्र में 14 नवंबर की शाम घासीदास नगर में विकास प्रजापति पर फायरिंग कर हत्या का प्रयास किया गया था। इस मामले में पुलिस पहले ही सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी। जांच आगे बढ़ी तो मामला भाड़े के शूटरों तक पहुंचा और दो संदिग्धों को झारखंड से पकड़ा गया है।

दिनांक 14.11.2025 की शाम करीब 6:30 बजे घासीदास नगर जामुल में विकास प्रजापति पिता इंद्रजीत प्रजापति, 26 वर्ष निवासी केम्प 02 भिलाई पर फायरिंग कर हत्या का प्रयास किया गया था। *थाना जामुल में अपराध धारा 109 (1) बीएनएस* कायम कर *07 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।*

आरोपी *करण पिता विलोचन साव द्वारा घटना कारित करने झारखंड से भाड़े के शुटरों को बुलाकर अपने गोदाम में रूकवाया गया था* ।झारखंड के झींग नगर एवं जगन्नाथपुर (रांची) के *आरोपी राजेश 29 वर्ष निवासी झींगनगर हटिया, थाना बिहार सरिफ तथा बबलू उर्फ बडका 27 वर्ष जगन्नापुर, न्यू कॉलोनी रांची झारखंड को गिरफ्तार किया गया है।
राजेश आरोपी करण साव का ममेरा भाई है जो रेल्वे व अन्य प्रतियोगी परीक्षा देने भिलाई आता जाता था। करण साव ने अपने चचेरे भाई शिवम की हत्या का बदला लेने के लिए राजेश की मदद लिया, राजेश साव ने बबलू उर्फ बडका व अन्य दो को हत्या करने का जिम्मा दिया।

करण साव ने आरोपियों को *पिस्टल, गोलियों की व्यवस्था करने के लिए 55 हजार रुपये उपलब्ध कराया था।* दिनांक 14.11.2025 को गोली कांड के बाद आरोपियों ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल व गोलियां करण साव को लाकर दिया और घटना करने के बाद बताया। तत्पश्चात आरोपीगण करण साव द्वारा उपलब्ध करायी गयी हीरो *पैशन बाईक सीजी 07 ए.पी. 1013 में रायपुर की ओर भाग गए । बाईक भिलाई 03 बाजार के किनारे खडी कर आटो से रायपुर बस स्टैंड चले गए थे। आरोपियों की निशानदेही पर करण साव से घटना में प्रयुक्त पिस्टल तथा कारतूस(7.65) एवं आरोपी बबलू से कारतूस तथा बाईक हीरो पैशन जप्त किया गया है। प्रकरण में दिनांक 21.11.2025 आरोपी राजेश 29 वर्ष निवासी झींगनगर हटिया, थाना बिहार सरिफ तथा बबलू उर्फ बडका 27 वर्ष जगन्नापुर, न्यू कॉलोनी रांची झारखंड को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया गया है अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
1. राजेश 29 वर्ष निवासी झींगनगर हटिया, थाना बिहार सरिफ
2. बबलू उर्फ बडका 27 वर्ष जगन्नाथपुर, न्यू कॉलोनी रांची झारखंड
