दुर्ग रेलवे स्टेशन के पास युवक की लाश मिली, गले और पीठ पर धारदार हथियार से वार के निशान

दुर्ग रेलवे स्टेशन के पास युवक की लाश मिली, गले और पीठ पर धारदार हथियार से वार के निशान

दुर्ग। दुर्ग रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह सनसनी फैल गई जब एक अज्ञात युवक का शव खून से लथपथ हालत में मिला। युवक की गर्दन और पीठ पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान पाए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है और जांच शुरू कर दी है।

मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 साल बताई जा रही है। उसके पास से न तो कोई पहचान पत्र मिला और न ही मोबाइल फोन, जिससे अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

सूचना मिलते ही मोहन नगर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। एडिशनल एसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि सुबह लोगों ने रेलवे स्टेशन के पहले गेट परिसर के भीतर युवक को खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा था। जांच में स्पष्ट हुआ कि युवक के गले और पीठ पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि युवक की मौत कैसे हुई और किस हथियार से हमला किया गया।

पुलिस अब मृतक की पहचान और हत्या की वजह का पता लगाने में जुटी है। आसपास के इलाकों में युवक की तस्वीरें दिखाकर पहचान कराने की कोशिश की गई, लेकिन शाम 4.30 बजे तक भी उसकी पहचान नहीं हो सकी। शव को जिला अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखा गया है।