दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने मरोदा में 22 छात्राओं को दी साइकिल, बच्चों ने घंटी बजाकर किया अभिवादन

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने मरोदा में 22 छात्राओं को दी साइकिल, बच्चों ने घंटी बजाकर किया अभिवादन

दुर्ग।  दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने आज मरोदा टैंक स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  में ‘निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना अन्तर्गत  कक्षा 9 वीं के 22 छात्राओं को साइकिल की चाबी भेंट कर साइकिल वितरित की किया गया और सभी दीपावली त्यौहार की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित किया। बच्चों ने विधायक व जनप्रतिनिधियों का साइकल की घंटी बजाकर अभिवादन किया । कक्षा 9 वीं छात्रा अर्चना ने साइकल पाकर ख़ुशी जाहिर किया और मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय और दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

 इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक ललित चन्द्राकर ने कहा कि हमारी सरकार बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक निरंतर कार्य कर रही है।  आज साइकल पाकर छात्राओं के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास दोनों ही देखने को मिला। हमारी सरकार निरन्तर जनभावनाओं के अनुरूप काम कर रही हैं और लोगों के जीवन में खुशियां लाने का काम कर रही है नई शिक्षा नीति के तहत आपको जिस सब्जेक्ट में मन लगता है जिस फील्ड में आपको कैरियर बनाना है उस हिसाब से आप सब्जेक्ट चयन कर आगे बढ़ सकते हो।आप सभी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दिनरात मेहनत करो सफलता आपकी कदम चूमेगी जिन्होंने ने मेहनत किया आज अपने अपने मुकाम पर है।

श्री चंद्राकर ने आगे स्वच्छ भारत अभियान पर प्रकाश डालते हुए कहां हम सबको अपने आसपास के क्षेत्र को साफ सफाई रखना है स्वच्छ शरीर में स्वच्छ मन का निवास होता है। साथ ही इस दीपावली के अवसर पर स्वदेशी वस्तु को अपनाना है जिससे हमें स्वयं को रोजगार मिलेगा आसपास अपने अपने क्षेत्र में जो लोकल कारीगर है उनके यहां से सामान खरीदें और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को अधिक से अधिक लोग करें।साथ ही छात्र छात्राओं व गुरुजनों से आग्रह किया कि अपने स्कूल परिसर को हराभरा रखो और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षा रोपण करने प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला मंत्री शैलेन्द्र शेंडे, मरोदा पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू जंघेल, रिसाली मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू,प्राचार्य श्रीमती मित्रा राय चौधरी, पार्षद सरिता देवांगन, नरेन्द्र निर्मलकर, राजूराम, पूनमचंद सपहा, देवेंद्र साहू,रमेश वर्मा, सितारा देवी, हरिश्मनी, जानेंद्र ठाकुर, वीरेंद्र वर्मा, टीकम सिंह, प्रभुलाल,मिथला वर्मा, सुस्मिता वर्मा, इंदिरा साहू, रंजू देवांगन, दुलेश्वरी साहू, संध्या गेड़ाम, अनिता पटेल, भीमरे, हिमांशु गुप्ता, अन्नपूर्णा सिंह, कामिनी सेनभानुलता देवांगन, सुशीला वैष्णव, सहित पालकगण  उपस्थित थे।