विधायक ललित चंद्राकर ने दिए निर्देश, दीपावली व छठ पर्व पर रिसाली में रहे बेहतरीन व्यवस्था

विधायक ललित चंद्राकर ने दिए निर्देश, दीपावली व छठ पर्व पर रिसाली में रहे बेहतरीन व्यवस्था

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने दीपावली और छठ पूजा की तैयारियों को लेकर रिसाली नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक उनके निज निवास में हुई, जहां त्योहारों के दौरान शहर की साफ-सफाई, लाइटिंग और व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। विधायक ने कहा कि रिसाली नगर निगम क्षेत्र के सभी चौक-चौराहों पर बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था की जाए। गौरा-गौरी चौराहे की मरम्मत और रोशनी पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। साथ ही छठ पूजा से पहले सभी तालाबों की सफाई समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। ललित चंद्राकर ने अधिकारियों से कहा कि सभी काम तय समय से पहले पूरे कर लिए जाएं, ताकि त्योहार के दौरान जनता को किसी भी तरह की असुविधा न हो। बैठक में नगर आयुक्त मोनिका वर्मा सहित निगम के अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। विधायक ने साफ कहा हर अधिकारी अपने क्षेत्र की जिम्मेदारी गंभीरता से निभाए।