विधायक ललित चंद्राकर ने किया सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ

विधायक ललित चंद्राकर ने किया सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिक निगम रिसाली के वार्ड स्तर पर आयोजित सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ रिसाली दशहरा मैदान में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने टॉस कर और खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया।  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवाओं के लिए एक ऐसा मंच है, जहां से उभरते खिलाड़ी क्लस्टर, विधानसभा और लोकसभा स्तर तक पहुँच सकते हैं।

उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल खेल प्रतिभा को बढ़ावा देती है बल्कि ग्रामीण अंचल में खेल भावना को भी मजबूत करती है।  वार्ड स्तर की इस प्रतियोगिता में 10 अलग-अलग खेलों में 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता शुरू होने से पहले सभी पंजीकृत खिलाड़ियों का सत्यापन किया गया। पांच परंपरागत और पांच आधुनिक खेलों में मुकाबले हुए। वहीं वॉलीबॉल और कुश्ती वर्ग में एक-एक टीम की उपस्थिति होने पर निर्णायक मंडल ने उन्हें वॉकओवर विजेता घोषित किया। इन दोनों वर्गों के खिलाड़ियों को सीधे क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता में प्रवेश मिला।

 कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य सनीर साहू, पार्षद ममता सिन्हा, धर्मेंद्र भगत, मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू, और आयुक्त मोनिका वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। खेल महोत्सव के नोडल अधिकारी सुनील दुबे ने अतिथियों का स्वागत किया और आयोजन की रूपरेखा बताई।  विधायक चंद्राकर ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि निरंतर अभ्यास और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है।