70 की उम्र में मिला प्यार, 30 साल की युवती से की शादी, गवाह बना मोहल्ला

70 की उम्र में मिला प्यार, 30 साल की युवती से की शादी, गवाह बना मोहल्ला

बिलासपुर। कहते हैं, सच्चा प्यार उम्र या हालात नहीं देखता। शहर के सरकंडा इलाके में कुछ ऐसा ही हुआ, जहां 70 साल के बुजुर्ग ने 30 साल की युवती से शादी कर सबको चौंका दिया।  मामला सरकंडा के चिंगराजपारा अटल आवास क्षेत्र का है।

यहां के रहने वाले 70 वर्षीय दादूराम गंधर्व का दिल मोहल्ले में ही रहने वाली 30 वर्षीय युवती पर आ गया। धीरे-धीरे दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और रिश्ता शादी तक पहुंच गया।  दोनों ने पूरे विधि-विधान के साथ शिव मंदिर में सात फेरे लिए। वरमाला, सिंदूर और मंगलसूत्र की रस्मों के बीच भगवान को साक्षी मानकर उन्होंने एक-दूसरे का हाथ थाम लिया। खास बात यह रही कि पूरे मोहल्ले ने इस अनोखे प्रेम विवाह का साक्षी बनकर आशीर्वाद दिया।  बाजे-गाजे के साथ नाचते हुए लोग दूल्हा-दुल्हन के घर पहुंचे और नवविवाहित जोड़े को बधाई दी।

बताया जा रहा है कि दादूराम रोजी-मजदूरी का काम करते हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी उनका आत्मविश्वास और सच्चा स्नेह लोगों को हैरान भी कर रहा है और भावुक भी।  इस शादी की चर्चा अब पूरे इलाके में है। कुछ लोग इसे “प्यार की मिसाल” बता रहे हैं, तो कुछ अब भी इस रिश्ते को अजीब मान रहे हैं। लेकिन दादूराम और उनकी पत्नी के लिए अब सिर्फ एक ही बात मायने रखती है साथ निभाने का वादा।