नौकरी लगाने के नाम पर ठगी: कांग्रेस के पूर्व नेता गिरफ्तार, सीआरपीएफ जवान की तलाश जारी

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी: कांग्रेस के पूर्व नेता गिरफ्तार, सीआरपीएफ जवान की तलाश जारी

सूरजपुर। सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस के पूर्व नेता को गिरफ्तार किया है, जबकि सीआरपीएफ का एक आरक्षक अब भी फरार है।  मामला सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के मुताबिक, वन रक्षक और हॉस्टल अधीक्षक की भर्ती के नाम पर पीड़ित से करीब आठ लाख रुपए वसूले गए। यह रकम कई किश्तों में ली गई थी।  पीड़ित की मुलाकात सीआरपीएफ आरक्षक के जरिए पूर्व कांग्रेस नेता से कराई गई थी। आरक्षक ने भरोसा दिलाया कि उसके संपर्क से सरकारी नौकरी लग सकती है। इसी भरोसे में पीड़ित ने रकम सौंप दी, लेकिन न तो नौकरी मिली और न ही पैसे लौटे।  

लंबे इंतजार के बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। जांच में ठगी की पुष्टि होने पर पुलिस ने बलरामपुर जिले के राजपुर निवासी पूर्व कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया। वहीं, जम्मू में पदस्थ सीआरपीएफ आरक्षक की तलाश जारी है।  बिश्रामपुर पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी लोगों के ठगे जाने की संभावना है। जांच के दौरान कई नए नाम सामने आने की उम्मीद है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है ताकि ठगी के इस गिरोह का पर्दाफाश हो सके।