150 बच्चों की शानदार प्रस्तुति, विजेताओं को किया गया सम्मानित

भिलाई। नृत्यधाम कला समिति द्वारा एसएनजी विद्या भवन सेक्टर-4 में चल रही नृत्य, संगीत, वाद्य, चित्रकला और चित्रकारी प्रतियोगिता का चौथा दिन बच्चों की अद्भुत प्रतिभा को समर्पित रहा। कार्यक्रम में करीब 150 बच्चों ने भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, मोहिनी अट्टम, तबला वादन और गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
नृत्य गुरु डॉ. राखी रॉय ने बताया कि प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में विजेताओं का चयन किया गया। लोक संगीत सब जूनियर ग्रुप में रॉयल गोंडवाने पब्लिक स्कूल नागपुर, देशभक्ति गीत जूनियर ग्रुप में नारायण टेक्नो स्कूल रायपुर, लावणी ओपन में कशिश खान, तबला जूनियर ग्रुप में राज जायसवाल, कुचिपुड़ी जूनियर ग्रुप में आर्या तिवारी, लोक संगीत सब जूनियर ग्रुप में दिक्षा रतेरिया, भरतनाट्यम सीनियर ग्रुप में शरनी देवांगन और सेमी क्लासिकल सब जूनियर ग्रुप में अद्रिजा दत्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के उत्साह और अभिभावकों की मौजूदगी ने माहौल को जीवंत बना दिया। प्रतियोगिता का समापन 12 अक्टूबर को किया जाएगा।