अशक्त कलाकारों-साहित्यकारों के लिए रंग तरंग समारोह, भिलाई में 11-12 अक्टूबर को होगा दो दिवसीय आयोजन

भिलाई। कला-साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़, भिलाई ने आर्थिक और शारीरिक रूप से अशक्त कलाकारों एवं साहित्यकारों की मदद के लिए “फंड रेजिंग पार्ट-1” के तहत “रंग तरंग” नामक दो दिवसीय समारोह और प्रतियोगिता का आयोजन किया है। यह आयोजन 11 और 12 अक्टूबर 2025 को भिलाई इस्पात संयंत्र के सहयोग से महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर में होगा।
बबलु बिश्वास ने बताया कि यह कार्यक्रम रबीन्द्र निकेतन, हुडको कालीबाड़ी और गीता आर्ट, एक्ट एंड नृत्य एसोसिएशन भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य इस अंचल के जरूरतमंद कलाकारों और साहित्यकारों के लिए एक आपातकालीन सहायता कोष तैयार करना है, जिससे उन्हें चिकित्सीय या अन्य आर्थिक संकट की स्थिति में मदद दी जा सके।
“रंग तरंग” समारोह में दुर्ग-भिलाई समेत देश के विभिन्न हिस्सों से कलाकार अपनी गायन, वादन और नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस मंच पर नए कलाकारों के साथ-साथ वरिष्ठ कलाकार भी प्रस्तुति देंगे और युवा पीढ़ी को प्रेरित करेंगे। संस्था ने बताया कि इस फंड रेजिंग अभियान के तहत आगे भी विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक और साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस जनहित कार्य से जोड़ा जा सके। कार्यक्रम में प्रवेश पूर्णतः निशुल्क रहेगा। आयोजकों ने सभी कला-साहित्य प्रेमियों, शुभचिंतकों और प्रबुद्ध नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर सहयोग देने की अपील की है।