म्यूल अकाउंट से ठगी में शामिल आरोपी गिरफ्तार, खाते में मिले 4.29 लाख रुपये के लेनदेन के सबूत

म्यूल अकाउंट से ठगी में शामिल आरोपी गिरफ्तार, खाते में मिले 4.29 लाख रुपये के लेनदेन के सबूत

भिलाई। साइबर क्राइम पर नकेल कसने के लिए दुर्ग पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने म्यूल अकाउंट (दूसरों के पैसे ठगी से प्राप्त करने वाले बैंक खाते) का उपयोग कर साइबर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक, शाखा सुपेला के एक खाते में साइबर फ्रॉड से प्राप्त रकम जमा होने की सूचना समन्वय पोर्टल के माध्यम से पुलिस को मिली थी। जांच में पता चला कि खाते में 44,250 रुपये और 3,85,231 रुपये ठगी से प्राप्त रकम के रूप में जमा किए गए थे। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी की पहचान मुकेश नायक (36 वर्ष) पिता अभ्रत नायक, निवासी सेक्टर-04, सड़क 16, सर्वेंट क्वार्टर, थाना भिलाई नगर के रूप में की। उसने जानबूझकर ऑनलाइन ठगी की रकम अपने खाते में प्राप्त कर 43,400 रुपये का अवैध धनलाभ अर्जित किया था। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 1164/2025, धारा 317(2), 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।