टिफिन बम लगाने की साजिश नाकाम, इनामी जनमिलिशिया कमांडर समेत 4 नक्सली गिरफ्तार

टिफिन बम लगाने की साजिश नाकाम, इनामी जनमिलिशिया कमांडर समेत 4 नक्सली गिरफ्तार

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना केरलापाल क्षेत्र में पुलिस और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की संयुक्त टीम ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। ये नक्सली जंगल में टिफिन बम लगाकर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में एक जनमिलिशिया कमांडर भी शामिल है, जिस पर राज्य शासन ने दो लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

पुलिस के अनुसार 30 अगस्त की सुबह सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली जंगल के रास्ते में आईईडी प्लांट करने वाले हैं। इसी आधार पर केरलापाल पुलिस और डीआरजी ब्रेवो की संयुक्त टीम रवाना की गई। इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान चारों नक्सलियों को पकड़ लिया गया।

गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए। इनमें 2 नग टिफिन बम (प्रत्येक लगभग 5 किलो), 4 नग डेटोनेटर, 2 मीटर कोर्डेक्स वायर, 4 नग जिलेटिन रॉड, 15 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, 4 नग पेंसिल सेल शामिल हैं। ये विस्फोटक जंगल के रास्ते में लगाकर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की योजना थी। ये सभी आरोपी ग्राम गोगुंडा के रहने वाले हैं और लंबे समय से नक्सल गतिविधियों में सक्रिय थे। गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है। शनिवार को इन्हें विशेष न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान

  1. मुचाकी देवा (29 वर्ष) – जनमिलिशिया कमांडर, 2 लाख का इनामी

  2. मुचाकी गुड्डी उर्फ महेश (29 वर्ष) – सक्रिय जनमिलिशिया सदस्य

  3. सोड़ी हिड़मा (22 वर्ष) – माओवादी संगठन का सक्रिय सदस्य

  4. सोड़ी देवा (40 वर्ष) – ग्राम गोगुंडा निवासी, जनमिलिशिया कार्यकर्ता