पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान, एसएसपी विजय अग्रवाल ने किया विदाई समारोह में अभिनंदन

दुर्ग। जिला दुर्ग के पुलिस विभाग में शनिवार को सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुए इस कार्यक्रम में एसएसपी विजय अग्रवाल (भापुसे) ने सभी को पुष्पगुच्छ और शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
सेवानिवृत्त होने वालों में महिला प्रधान आरक्षक उषा ठाकुर, प्रधान आरक्षक पूरनलाल डड़सेना और आरक्षक (चालक) प्रहलाद राव शामिल हैं। तीनों ने पुलिस विभाग में 35 से 40 वर्षों तक सेवाएं दीं। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने लंबे अनुभव साझा किए। एसएसपी विजय अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी ने पूर्ण क्षमता और निष्ठा से कार्य किया है। उनका अनुभव पुलिस विभाग के लिए प्रेरणास्वरूप रहेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस विभाग हमेशा अपने सेवानिवृत्त सदस्यों और उनके परिवार के साथ खड़ा रहेगा। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिषेक झा, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) विनोद मिन्ज, रक्षित निरीक्षक नीलकंठ वर्मा, वरि.शीघ्रलेखक गोकुल राम देवांगन, निरीक्षक (एम) बृजमोहन सिंह राजपूत और एसएसपी कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।