मोबाइल दुकान में 21 लाख की चोरी, ट्रेन से फरार होते पकड़े गए चार शातिर चोर, दो नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार, 87 मोबाइल बरामद
रायपुर के PWD चौक स्थित मोबाइल दुकान से 87 मोबाइल और 20 हजार कैश की बड़ी चोरी। आरोपी ट्रेन से महाराष्ट्र भाग रहे थे, नागपुर स्टेशन पर दबोचे गए। पढ़ें पूरी कहानी।

रायपुर। राजधानी रायपुर में मोबाइल दुकान से हुई 21 लाख की चोरी की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा ली है। पुलिस ने मामले में शामिल दो नाबालिग सहित चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी के 87 मोबाइल फोन, 20,000 रुपये नकद और दो एक्टिवा स्कूटर बरामद किए हैं।
थाना सिविल लाइन अंतर्गत कटोरा तालाब स्थित शोभा टेलीकॉम के संचालक विशाल विरनानी ने 23 जुलाई की सुबह चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। रात में दुकान बंद करने के बाद अगली सुबह शटर टूटा और 87 मोबाइल गायब मिले। एंटी क्राइम और साइबर यूनिट ने मौके का बारीकी से निरीक्षण कर CCTV फुटेज खंगाले। मुखबिरों से मिली सूचना और पुराने अपराधियों की निगरानी के जरिए मुख्य आरोपी नवीन पिंजानी को पकड़ा गया, जिसने चोरी में शामिल अन्य साथियों के नाम उगले। पुलिस ने पता लगाया कि तीन आरोपी शेख इमरोज और दो किशोर महाराष्ट्र की ओर ट्रेन से भाग रहे हैं। नागपुर स्टेशन पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से तीनों को पकड़ लिया गया और रायपुर लाया गया। आरोपी शेख इमरोज पूर्व में थाना पंडरी और कोतवाली में नकबजनी, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में जेल जा चुका है।
बरामद सामग्री:
-
87 नए/पुराने मोबाइल फोन
-
₹20,000 नकद
-
2 एक्टिवा स्कूटर
कुल ज़ब्ती: ₹21.20 लाख की
जांच टीम में शामिल अधिकारी:
-
डॉ. लाल उमेद सिंह (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक)
-
संदीप मित्तल (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक - क्राइम)
-
अजय कुमार (सीएसपी सिविल लाइन)
-
एंटी क्राइम और सायबर यूनिट की संयुक्त टीम