अपराधी भाईयों की जोड़ी गिरफ्तार, बुज़ुर्ग महिला से लूट, मोबाइल और बाइक चोरी का खुलासा, जाने कैसे पकड़े गए दोनों चोर

अपराधी भाईयों की जोड़ी गिरफ्तार, बुज़ुर्ग महिला से लूट, मोबाइल और बाइक चोरी का खुलासा, जाने कैसे पकड़े गए दोनों चोर

रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराध की दुनिया में सक्रिय दो सगे भाई आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए। इन दोनों ने बुज़ुर्ग महिला से हैंडपर्स लूटने के साथ-साथ मोबाइल और बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस की इस तगड़ी कार्रवाई से रायपुर में लूट और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में बड़ी सफलता मिली है। आरोपी निर्मल महानंद उर्फ साहिल पूर्व में थाना खमतराई से हत्या का प्रयास एवं हत्या तथा उसका भाई अपचारी बालक थाना खमतराई से वाहन चोरी के प्रकरण में निरूद्ध रह चुके है।

पुलिस के अनुसार घटना 20 जुलाई की है, जब न्यू आनंद नगर भनपुरी निवासी महिला एस हारती अपनी सास के साथ पाठक अस्पताल जा रही थीं। जैसे ही वे फाफाडीह के पास साईं मोटर्स टीवीएस शोरूम के पास पहुँचीं, उसी वक्त बाइक में सवार दो युवक झपट्टा मारते हुए सास के हाथ से पर्स छीनकर भाग निकले। इस वारदात में पीड़ित महिला ज़मीन पर गिर गईं और उनके हाथ में चोट आई। पर्स में 3,000 रुपये नगद और 2 मोबाइल फोन थे। गंज थाना पुलिस ने IPC की धारा 304(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने एक आरोपी की पहचान निर्मल महानंद उर्फ साहिल के रूप में की, जो पहले भी हत्या और हत्या के प्रयास जैसे मामलों में जेल जा चुका है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि इस वारदात को उसने अपने नाबालिग सगे भाई के साथ मिलकर अंजाम दिया। आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक अन्य व्यक्ति से मोबाइल लूटा था, और लूट की घटनाओं के लिए खमतराई से एक पल्सर मोटरसाइकिल चोरी की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन और एक पल्सर बाइक बरामद की है, जिसकी कुल कीमत लगभग 2 लाख रुपए बताई जा रही है। दोनों की गिरफ्तारी की जानकारी संबंधित थाना क्षेत्रों को भेज दी गई है, जहां इनके खिलाफ और भी मामले दर्ज हैं। इन दोनों सगे भाइयों का आपराधिक इतिहास पहले से दर्ज है – जहां एक पर हत्या और लूट जैसे संगीन आरोप हैं, वहीं दूसरा नाबालिग पहले भी वाहन चोरी में पकड़ा जा चुका है।

गिरफ्तार आरोपी 01. निर्मल महानंद उर्फ साहिल पिता अजय महानंद उम्र 22 साल निवासी घासपारा माता नगर थाना खमतराई रायपुर। 02. विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।