iPhone के लालच में लूट का जाल, मोबाइल लोन दिलाने के नाम पर 15 लाख की ठगी, लवली गिरफ्तार

रायपुर में फायनेंस के नाम पर ठगी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार। 'लवली' नामक युवक ने कई लोगों के नाम पर आईफोन फाइनेंस कर ठगे 15 लाख रुपये के फोन। पढ़ें पूरी खबर।

iPhone के लालच में लूट का जाल, मोबाइल लोन दिलाने के नाम पर 15 लाख की ठगी, लवली गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर की साइबर पुलिस और थाना गोलबाजार की संयुक्त टीम ने एक बड़े ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपी सिमरन जीत सिंह अजमानी उर्फ लवली को गिरफ्तार कर करीब 15 लाख रुपये मूल्य के 16 iPhone बरामद किए गए हैं। आरोपी फायनेंस के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर उनके नाम पर महंगे मोबाइल फोन फाइनेंस कराता था और फिर मोबाइल फोन हड़प कर फरार हो जाता था।

पूरा मामला रायपुर की निवासी महिला महेश्वरी फुतान की शिकायत पर उजागर हुआ, जिन्होंने बताया कि उनके भाई के कहने पर वे लाल गंगा मॉल और फिर क्रोमा शोरूम गईं, जहां दो बार फाइनेंस फार्म भरवाया गया और उनके नाम पर फोन की किश्त शुरू कर दी गई — बिना फोन दिए। जब उन्होंने आरोपी से संपर्क किया तो उसने कहा कि लोन कैंसल हो जाएगा और किश्त की रकम वह चुका देगा, लेकिन बाद में उसने फोन बंद कर लिया और संपर्क तोड़ दिया।

महिला ने 5,000 रुपये की किश्त खुद जमा की और ठगी का अहसास होने पर थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई। एफआईआर क्र. 114/25, धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस और एंटी क्राइम टीम की सतर्कता से आरोपी को लगातार लोकेशन बदलते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह कई लोगों को इसी तरह ठग चुका है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से ठगी के 16 नग आईफोन जब्त किए गए हैं, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये है। आरोपी के खिलाफ रायपुर के अन्य थानों में भी कई शिकायतें दर्ज की जा रही हैं।

???? आरोपी का नाम: सिमरन जीत सिंह अजमानी उर्फ लवली
???? उम्र: 31 साल
???? पता: महावीर नगर, वसंत विहार कॉलोनी, न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर