देशभर में मोबाइल चोरी और 1 करोड़ की ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा गया
रायपुर पुलिस और साइबर सेल ने मोबाइल चोरी और ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। झारखंड और कोलकाता से 6 आरोपी गिरफ्तार, जिनके पास से 1 लाख रुपये नकद और 10 मोबाइल बरामद। पढ़ें पूरी खबर।

रायपुर, 22 जुलाई। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में थाना गुढ़ियारी पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतर्राज्यीय मोबाइल चोर और ऑनलाइन ठग गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो देशभर के बाजारों से मोबाइल चोरी कर फोन-पे और पेटीएम के जरिए लाखों रुपये ट्रांसफर कर निकाल लेते थे।
प्रार्थी मुन्नालाल पटेल, जो नागरिक आपूर्ति निगम रायपुर में चालक हैं, ने 22 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका मोबाइल चोरी हो गया और इसके जरिए किसी ने ₹99,000 की ऑनलाइन ठगी कर ली। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने तकनीकी विश्लेषण, CCTV फुटेज और मोबाइल ट्रेसिंग के जरिए पूरे नेटवर्क को ट्रैक किया। जांच में पता चला कि चोरी गया मोबाइल और पैसे कोलकाता और झारखंड के लिंक से जुड़े हैं।
गिरोह का काम करने का तरीका (Modus Operandi):
-
पहला ग्रुप भीड़भाड़ वाले बाजारों में मोबाइल चोरी करता था।
-
दूसरा ग्रुप मोबाइल से बैंक ऐप एक्सेस कर पैसे ट्रांसफर करता और कोलकाता में ATM से निकालता।
-
तीसरा ग्रुप निकाली गई रकम को साहेबगंज (झारखंड) भेजकर कमीशन में बांटता था।
गिरफ्तार आरोपी:
- विकास महतो पिता लालचंद महतो उम्र 33 साल निवासी महाराजपुर नया टोला थाना कल्याणी जिला साहेबगंज झारखण्ड।
- यासीन कुरैशी पिता इकबाल कुरैशी उम्र 34 साल निवासी कुलीपाड़ा थाना व जिला साहेबगंज झारखंड।
- शेख सुलेमान उर्फ राजन पिता शेख बच्चू उम्र 29 साल निवासी जे-127 शेरखान मैदान के पास थाना गार्डनरिच जिला 24 परगना जिला कलकत्ता पश्चिम बंगाल।
- अंकित शर्मा पिता सुरेंदर शर्मा उम्र 23 साल निवासी एफ 62 गार्डनरिच मारिया थाना गार्डन रिच जिला 24 परगना पश्चिम पश्चिम बंगाल।
- सोनू कुमार मंडल पिता बबलू मंडल उम्र 18 साल निवासी मिर्जा चौकी महादेववरन थाना मिर्जा चौकी जिला साहेबगंज झारखंड।
- पिंटू कुमार मोहले पिता मंगलू मोहले उम्र 18 साल पता मिर्जा चौकी महादेव वरन थाना मिर्जा चौकी जिला साहेबगंज झारखंड
पुलिस ने इनके कब्जे से 10 मोबाइल, ₹1 लाख नकद, और 10 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।
राज्य जहां गिरोह सक्रिय था:
बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित दर्जनों राज्य
जांच जारी:
पुलिस की टीम अब भी अन्य फरार आरोपियों की तलाश में विभिन्न राज्यों में रेड और कैंप कर रही है। अब तक के ट्रांजैक्शन डेटा से करोड़ों की ठगी सामने आई है।