प्रेम, धोखा और हत्या! इंस्टाग्राम के चक्कर में प्रेमी ने रच डाली रानी की साजिशी मौत, यूट्यूब से सीखा हत्या का तरीका

प्रेम, धोखा और हत्या! इंस्टाग्राम के चक्कर में प्रेमी ने रच डाली रानी की साजिशी मौत, यूट्यूब से सीखा हत्या का तरीका

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम, शक और सोशल मीडिया की अंधी दुनिया में एक महिला को उसके ही प्रेमी ने मौत के घाट उतार दिया।

थाना बार क्षेत्र में आने वाले शहजाद बांध के भराव क्षेत्र में 16 जुलाई को एक बोरी में बंद महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ था। जब शव की तलाशी ली गई तो हाथ पर "आर जगदीश" गुदा हुआ था, जो पुलिस के लिए इस हत्याकांड की पहली बड़ी कड़ी बना। शव की पहचान रानी रैकवार पत्नी नरेंद्र, निवासी ग्राम करमई, थाना बार के रूप में हुई। परिजनों और पिता लल्लू रैकवार ने शव की पुष्टि की। जांच में सामने आया कि रानी का पति नरेंद्र रैकवार से विवाद चल रहा था और वह जगदीश नाम के युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। लेकिन फिर सोशल मीडिया ने मोड़ लिया। रानी के इंस्टाग्राम पर एक नए युवक से बढ़ती नजदीकियों ने जगदीश को बुरी तरह खलल डाल दिया। इसके बाद उसने रची साजिशन हत्या की प्लानिंग।

यूट्यूब बना हथियार – गूगल बना गाइड

जगदीश ने यूट्यूब और गूगल पर सर्च कर हत्या के तरीके सीखे, फिर बाजार से कीटनाशक दवा खरीदी और 7 जुलाई को अपने किराए के मकान पर कोल्डड्रिंक में ज़हर मिलाकर रानी को पिला दिया। रानी की मौत के बाद जगदीश ने रात में शव को बोरी में भरकर हाथ-पैर बांधे और बाइक पर ले जाकर शहजाद बांध में फेंक दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए 8 जुलाई को रानी के फोन से इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट कर दी, जिसमें वो और उसका इंस्टा फ्रेंड नजर आ रहे थे — ताकि शक यशवंत नामक युवक पर जाए।

अंत में फंस ही गया हत्यारा

पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी जगदीश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक बाइक, कीटनाशक की शीशी और अन्य सबूत बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।

यह था प्यार या पागलपन?

जहां एक ओर सोशल मीडिया के रिश्ते तेजी से बनते और बिगड़ते हैं, वहीं यह मामला सच्चे प्यार और धोखे के घातक मोड़ का उदाहरण बन गया है।