20 से अधिक स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ने की धमकी, दमकल और पुलिस टीम पहुंची मौके पर

20 से अधिक स्कूलों को ईमेल के जरिए  बम से उड़ने की धमकी, दमकल और पुलिस टीम पहुंची मौके पर

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। ईमेल के जरिए लगातार मिल रही बम की धमकियों ने दिल्ली के स्कूलों और कॉलेजों में दहशत का माहौल बना दिया है। 20 से ज्यादा स्कूलों को अब तक धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं। हालांकि जांच में अब तक कोई विस्फोटक नहीं मिला है, लेकिन डर का माहौल लगातार बना हुआ है।

पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को गुरुवार सुबह एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें स्कूल को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम स्क्वॉड, और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्कूल खाली करवाकर जांच शुरू कर दी गई। दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि फिलहाल सभी स्कूलों में सघन तलाशी अभियान चल रहा है और किसी भी तरह की चूक नहीं होने दी जा रही है। ध्यान देने वाली बात ये है कि बीते तीन दिनों में दिल्ली के कम से कम 10 स्कूलों और एक कॉलेज को इसी तरह की धमकी मिल चुकी है।

बुधवार को 5 प्राइवेट स्कूलों को धमकी मिली थी, जिसके बाद उन्हें तत्काल खाली कराया गया था। हालांकि जांच में किसी स्कूल से कुछ बरामद नहीं हुआ, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है। दिल्ली पुलिस ने शुरुआती जांच में इन धमकियों को फर्जी बताया है, लेकिन साइबर सेल को जांच में लगा दिया गया है। पुलिस ईमेल भेजने वाले के IP एड्रेस का पता लगाने में जुटी है और मामले को साइबर टेररिज्म से जोड़कर भी देखा जा रहा है। अधिकारियों ने साफ किया है कि "किसी भी सूरत में बच्चों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा।" पुलिस और प्रशासन ने अभिभावकों और छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है। अगर आपको किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें।