STF की बड़ी कार्रवाई: मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर शाहरुख पठान एनकाउंटर में ढेर

मेरठ STF ने मुजफ्फरनगर में कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी गिरोह के शूटर शाहरुख पठान को एनकाउंटर में मार गिराया। शाहरुख पर एक दर्जन केस दर्ज थे। भारी मात्रा में हथियार बरामद।

STF की बड़ी कार्रवाई: मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर शाहरुख पठान एनकाउंटर में ढेर

मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को एक बड़ी कामयाबी मिली है। मेरठ STF ने कुख्यात गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा और माफिया मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े शार्प शूटर शाहरुख पठान को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। पुलिस ने 3 पिस्टल, 60 से ज्यादा कारतूस, एक 9 एमएम देसी पिस्टल और एक कार बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक, देर रात छपार थाना क्षेत्र के बिजोपुरा तिराहे पर STF की टीम ने एक इनपुट के आधार पर कार सवार बदमाश की घेराबंदी की। खुद को फंसा देख शाहरुख पठान ने पुलिस पर 10 से अधिक राउंड फायरिंग की, लेकिन STF के जवाबी एक्शन में वह मौके पर ही मारा गया। मृतक की पहचान शाहरुख पठान, निवासी मोहल्ला खालापार, थाना खालापार, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। आरोपी पर एक दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे, जिसमें हत्या, रंगदारी, अवैध हथियार और माफिया कनेक्शन शामिल हैं। ASP बृजेश कुमार ने जानकारी दी कि यह एनकाउंटर अपराध के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है। STF की इस कार्रवाई से पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में माफियाओं और अपराधियों में हड़कंप मच गया है।