श्री श्याम मंदिर में बड़ी चोरी, 10 लाख से ज्यादा का हार और दानपेटी से कैश ले उड़े चोर

रायगढ़ के श्री श्याम मंदिर में अज्ञात चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर 8 लाख का सोने का हार और 2 लाख की नकदी चुरा ली। कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है।

श्री श्याम मंदिर में बड़ी चोरी, 10 लाख से ज्यादा का हार और दानपेटी से कैश ले उड़े चोर

रायगढ़, छत्तीसगढ़। शहर के श्रद्धालुओं को उस समय बड़ा झटका लगा जब श्री श्याम मंदिर में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई। अज्ञात चोरों ने मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और बाबा श्याम का सोने का हार और दो दानपेटियों में रखे नगद रुपए लेकर फरार हो गए।

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। सोमवार सुबह जब पुजारी और श्रद्धालु नियमित पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा गया तो मंदिर से बाबा श्याम का कीमती सोने का हार और दो दान पेटियां गायब थीं। मंदिर समिति के अनुसार, चोरी गए हार की कीमत लगभग 8 लाख रुपये है, वहीं दोनों दानपेटियों में करीब 2 लाख रुपये नगद रखे हुए थे। कुल मिलाकर चोरी की रकम 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है। मंदिर में लगे CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज कर मामला जांच में लिया है। शहरवासियों और भक्तों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश और दुख है।