दुर्ग में फर्जी पुलिस बनकर महिला से सोने की चूड़ियां ठगी, 45 साल पुराने जेवर लेकर फरार
दुर्ग जिले में दो युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक महिला से 45 साल पुरानी सोने की चूड़ियां ठग लीं। घटना आपापुरा भोईपारा की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दुर्ग, छत्तीसगढ़। दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाली ठगी की वारदात सामने आई है, जहां दो अज्ञात युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक बुजुर्ग महिला से 45 साल पुरानी चार सोने की चूड़ियां ठग लीं। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के आपापुरा भोईपारा इलाके की है।
पीड़िता शीला जैन, रोज की तरह रविवार सुबह दिगंबर जैन मंदिर में पूजा के लिए गई थीं। लौटते समय करीब 9 बजे मंदिर की गली में बाइक सवार दो युवक आए और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि पास में हत्या की जांच चल रही है। उन्होंने महिला से कहा कि वह अपने गहनों को छिपा लें, वरना जांच के दौरान परेशानी हो सकती है। बुजुर्ग महिला ने बिना कुछ सोचे-समझे अपने हाथ की चार सोने की चूड़ियां उतारीं, एक रुमाल में लपेटीं और ठगों को सौंप दीं।
चूड़ियां लेते ही दोनों युवक बाइक से फरार हो गए। कुछ देर बाद महिला को ठगे जाने का एहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने कोतवाली थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। शीला जैन ने बताया कि दोनों युवकों ने सिर पर गमछा बांध रखा था और चेहरा मास्क से ढंका हुआ था। बाइक का नंबर आंशिक रूप से MP 46 ZC देखा गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और इलाके के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति से सतर्क रहें और कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत नजदीकी थाने में जानकारी दें।