गांजा बिक्री का भंडाफोड़: महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार

भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र में पुलिस ने अवैध गांजा बिक्री के मामले में एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 1.175 किलो गांजा, नकद राशि और एक्टिवा वाहन बरामद। एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत कार्रवाई।

गांजा बिक्री का भंडाफोड़: महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। थाना खुर्सीपार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा बेचने के मामले में एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई की गई।

मामले का खुलासा उस समय हुआ जब खुर्सीपार थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आईटीआई मैदान, खुर्सीपार क्षेत्र में कुछ लोग अवैध रूप से गांजा बिक्री कर रहे हैं। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेड कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी अवैध मादक पदार्थ की बिक्री में संलिप्त पाए गए, जिस पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला पंजीबद्ध कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

मौके से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं:
1 अकुला मीना ऊर्फ ए सुनीता ऊर्फ गररी पति ए कमल उम्र 32 वर्ष पता चंद्रशेखर आजाद नगर सीपर मोहल्ला देना बैंक के पीछे छावनी थाना छावनी  जिला दुर्ग छ.ग. 
2.सी एच जयदेव ऊर्फ जयदेव पिता सी एच शंकर राव उम्र 24 साल पता बालाजी नगर खुर्सीपार सडक एनएडी क्वाटर नंबर 11 डी, खुर्सीपार जिला दुर्ग छ.ग.

पुलिस ने उनके संयुक्त कब्जे से निम्न सामग्रियाँ जब्त की:

  • गांजा – कुल वजन 1 किलो 175 ग्राम (कीमत लगभग ₹12,960)

  • बिक्री की रकम – ₹500

  • एक एक्टिवा वाहन – कीमत ₹40,000

इस प्रकार कुल ₹53,460 की संपत्ति को जब्त कर पुलिस ने आरोपियों को 11 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया।