देवार गैंग की कहानी बेनकाब: 30 लाख की चोरी, सोना-चांदी के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर की शांति भंग कर देने वाले चोरी के सिलसिलेवार मामलों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह और आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर गठित 30 सदस्यीय स्पेशल टीम ने आखिरकार ‘देवार गैंग’ को धर दबोचा। आरोपियों के विरूद्ध धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. के तहत की गई।
शहर के डी.डी.नगर, विधानसभा, मुजगहन, पंडरी, खम्हारडीह और अभनपुर थाना क्षेत्रों में रात के अंधेरे में सुनसान मकानों को निशाना बनाकर डेढ़ दर्जन से अधिक चोरियों को अंजाम देने वाले इस गैंग का तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर पीछा किया गया।
जप्त संपत्ति:
260.585 ग्राम सोना (26.50 तोला)
1 किलो 634 ग्राम चांदी
5 मोबाइल फोन
5 दोपहिया वाहन (एक वाहन चोरी के पैसों से खरीदा गया)
अन्य सामान मिलाकर कुल जप्ती – ₹30,10,000
आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार आरोपियों में से भूपेंद्र साहू, करण ध्रुव और शुभांकर पटेल पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं, जबकि रवि नेताम पर मारपीट का केस दर्ज है।
क्राइम का तरीका:
आरोपी दिन में मकानों की रेकी करते थे और रात में सुनसान मकानों को निशाना बनाकर चोरी करते थे। सोना-चांदी के जेवर सीधे सोनझरा के पास बेच दिए जाते थे, जो उन्हें गलाकर पहचान मिटा देता था।
यह कार्रवाई रायपुर पुलिस की संगठित रणनीति, तकनीकी दक्षता और चौकस निगरानी का बड़ा उदाहरण है। इस सफलता से आमजन में सुरक्षा की उम्मीदें बढ़ी हैं और अपराधियों में डर का माहौल कायम हुआ है।
गिरफ्त में आए ये चेहरे:
01. सागर नगरहा (देवार) पिता जगमोहन नगरहा उम्र 21 साल निवासी चंगोराभाठा डी.डी.नगर रायपुर।
02. भूपेन्द्र साहू पिता लतेलू साहू उम्र 22 साल निवासी ताजनगर, संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर।
03. शुभांकर पटेल (देवार) पिता स्व. मंगल पटेल उम्र 21 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कचना थाना खम्हारडीह रायपुर।
04. रवि नेताम (देवार) पिता वीरू नेताम उम्र 25 साल निवासी सरकारी स्कूल के पास मठपुरैना थाना पुरानी बस्ती रायपुर।
05. करण धु्रव (देवार) पिता हेमु धु्रव उम्र 25 साल निवासी ओम नगर काठाडीह थाना टिकरापारा रायपुर ।
प्रकरण में संलिप्त माल खपाने वाला सह आरोपी-
06. सुरेश सोनझरा पिता स्व. चमन लाल उम्र 46 साल निवासी सोनझरा पारा हरदेव लाल मंदिर के सामने थाना टिकरापारा रायपुर।