बागेश्वर धाम के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर गिरी दीवार, एक महिला की मौत, कई घायल

छतरपुर। बागेश्वर धाम के दर्शन करने पहुंचे कुछ श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए। एक महिला श्रद्धालू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 10 लोग घायल हैं। बताया जाता है कि यह हादसा बागेश्वर धाम से कुछ ही दूरी पर हुआ है। भारी बारिश के कारण लोग एक ढाबे के नीचे ठहरे हुए थे। तभी अचानक श्रद्धालुओं के ऊपर ढाबे की दीवार गिर गई।