एएसआई से 35 हजार रुपए की ठगी, ठग ने फर्जी एडिशनल एसपी बनकर चोर को पकड़ने मांगी थी मदद

एएसआई से 35 हजार रुपए की ठगी, ठग ने फर्जी एडिशनल एसपी बनकर चोर को पकड़ने मांगी थी मदद

बिलासपुर. एक ठग ने खुद को एडिशनल एसपी बताकर जीआरपी में पदस्थ एएसआई से 35 हजार रुपए ठग लिए। ठगी का एहसास होने पर एसआई ने तोरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार जीआरपी में पदस्थ एएसआई विश्वनाथ चक्रवर्ती पर अनजान नंबर से कॉल आया. आरोपी ने खुद को कॉल पर रायपुर का एडिशनल एसपी बताया. उसने बताया कि रायपुर में चोरी मामले में आरोपी पकड़ा गया है. वहीं उसका साथी बिलासपुर आकर चोरी का सोना बेचने की फिराक में है. इसलिए सोना खरीदने का नाटक करें और रंगे हाथ पकड़ने में मदद करें। आरोपी ने एएसआई विश्वनाथ को दूसरे नंबर से एक लिंक और क्यूआर कोड भेज दिया. इसमें एएसआई ने 35 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. लेकिन कुछ देर बाद जब दोबारा उन नंबरों पर एएसआई ने कॉल किया तो वह बंद मिले. तब जाकर ठगी का एहसास हुआ.