बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के लिए मां को बेचना पड़ा चावल, रिश्वतखोर ANM सरस्वती रजक सस्पेंड, देखें VIDEO
कोरबा। बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र में सुधार के लिए एक महिला को चावल बेचना पड़ा। ANM सरस्वती रजक द्वारा महिला से 500 रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। सोशल मीडिया में पीड़ित महिला की वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर ANM को सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के अनुसार 500 रुपए रिश्वत मांगने वाली ANM सरस्वती रजक सस्पेंड कर दिया गया है। गौरतलब हो कि ग्राम बंजारी की निवासी अमीषा धनवार ने आरोप लगाया था कि उनके बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र में सुधार के लिए ANM ने 500 रुपये की मांग की है, जिसके लिए उन्हें 12 किलो चावल बेचना पड़ा। इस मामले ने तूल पकड़ा, जिसके बाद कलेक्टर अजीत वसंत ने तत्काल जांच के निर्देश दिए थे। वहीं कलेक्टर के निर्देश पर पोड़ी उपरोड़ा के एसडीएम टीआर भारद्वाज ने तहसीलदार को ग्राम बंजारी भेजकर पीड़िता अमीषा धनवार और अन्य ग्रामीणों के बयान दर्ज कराए थे। एसडीएम टीआर भारद्वाज ने कहा कि कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लिया है और जांच में शिकायतें सही पाई गई हैं। ANM को नोटिस जारी किया गया था जिसके बाद अब निलंबन की कार्रवाई की गई है।