कोयला चोरी करने घुसे से खदान में, खदान धसने से दो की मौत

कोयला चोरी करने घुसे से खदान में, खदान धसने से दो की मौत

कोरबा। मंगलवार सुबह एसईसीएल की गेवरा कोयला खदान धसकने से दो युवकों की मौत हो गई। बताया जाता है कि अवैध रूप से कोयला चोरी करने खदान में घुसे तीन युवकों में से दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान 18 वर्षीय विशाल यादव और 24 वर्षीय धन सिंह कंवर के रूप में हुई है। घायल 19 वर्षीय साहिल धनवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार तीनों युवक सुबह-सुबह खदान में कोयला बीनने घुसे। अचानक हुए मिट्टी धंसने या किसी अन्य कारण से वे दब गए। विशाल और धन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साहिल किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि आर्थिक तंगी के कारण ये युवक खतरनाक खदान में कोयला चोरी करने मजबूर हुए। हादसे के बाद पुलिस ने मौका निरीक्षण कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।