इस पेट्रोल पंप के सर्वर रूम में लगी आग, मची अफरा तफरी, देखें VIDEO

अग्निशमन विभाग दुर्ग ने आग को किया कंट्रोल

दुर्ग। जिले में आज एक बहुत बड़ी दुर्घटना होने से अग्निशमन कर्मचारी द्वारा टाला गया। दुर्ग जिले के एक पेट्रोल के सर्वर रूम में आग लग गई। इससे अफरा तफरी का माहौल बन गया। कर्मचारियों ने इसकी सूचना दुर्ग अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना थाना नंदिनी क्षेत्र का है।

 जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अहिवारा स्थित पेट्रोल पंप के सर्वर रूप में आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल टीम को रवाना किया गया। वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने पेट्रोल ट्रंप के सर्वर रूम  में लगी आग को कंट्रोल किया और पास के इलाकों तक बढ़ने से रोका। आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्र का उपयोग किया । आग लगने का कारण अज्ञात है। इसकी जाँच पुलिस द्वारा की जा रही है। टीम में अग्निशमन दल प्रभारी भगवती बंजारे, अग्निशमन कर्मी कुलेश्वर सिंह, पराग भोंसले, योगेश्वर, उमाशंकर शामिल थे।