नेवई के डैम में डूबने से किशोर की मौत, SDRF की टीम ने शव को निकाला बाहर

नेवई के डैम में डूबने से किशोर की मौत, SDRF की टीम ने शव को निकाला बाहर

भिलाई। नेवई थाना अंतर्गत डैम में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे SDRF की टीम ने शव को बाहर निकाला।

जानकारी के मुताबिक एस.डी.आर.एफ दुर्ग को सूचना मिली थी कि नेवई थाना क्षेत्र, दुर्ग ज़िला के  डैम में एक बालक डूब गया है। जिला सेनानी श्रीमान नागेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश पर एस.डी.आर.एफ की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुँची। डीप डाइविंग जवान राजकुमार यादव और नरोत्तम चंदेल ने कड़ी मेहनत से युवक के शव को पानी से बाहर निकाला और पुलिस को सौंप दिया।

मृतक की पहचान अरविंद कोसले, पिता का नाम राजकुमार कोसले, उम्र: 17 वर्ष, अर्जुन नगर, वार्ड नंबर 24, कैंप 1 भिलाई निवासी के रूप में हुई है।