बहराइच हिंसा के दो आरोपियों का एनकाउंटर, नेपाल भागने के फिराक में थे
 
                                बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच हिंसा के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद सियासी माहौल भी गरमा गया है। यूपी पुलिस ने गुरुवार दोपहर रामगोपाल मिश्रा के हत्या के आरोपियों में शामिल सरफराज और तालिब का एनकाउंटर किया है। मुठभेड़ के बाद बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें से 2 पुलिस की गोली से घायल हुए हैं। सरफराज और मोहम्मद तालिब को गोली लगी है। यूपी पुलिस के अनुसार आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे। हिंसा के बाद से बहराइच में स्थिति सामान्य बनी हुई है।
 
                         Suvankar Roy
                                    Suvankar Roy                                




 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            