लूट के बाद महिला की हत्या | बदमाशों ने बाइक सवार दंपती को बनाया निशाना

बरेली। बुधवार बदमाशों ने रात उत्तर प्रदेश बरेली के आंवला क्षेत्र में आंवला-वजीरगंज रोड पर बाइक सवार दंपती से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। इसका विरोध करने पर बदमाशों ने धारदार हथियार से महिला की हत्या कर दी। मृतका के पति को भी चोंटे आई है। लूट और हत्या की सूचना मिलने के बाद एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा पुलिस फोर्स के साथ रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे। अस्पताल पहुंचकर पीड़ित से जानकारी ली।
पुलिस के अनुसार बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र के बियोली गांव निवासी ओम शरण मौर्य (40 वर्ष) ने बताया कि वह बुधवार रात अपनी ससुराल आंवला थाने के गांव मोतीपुरा से पत्नी अमरवती (35 वर्ष) को बाइक पर बैठाकर घर जा रहे थे। तभी आंवला-वजीरगंज रोड पर उसैता गांव के पास 6 से 7 बदमाशों ने उन्हें घेर कर लूटपाट करने लगे। बदमाशों ने नकदी-जेवर छीन लिए। विरोध करने पर पत्नी पर किसी हथियार से वार किया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। इसके बाद ओम शरण मौर्य ने अपने रिश्तेदार को कॉल किया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल दंपती को सीएचसी भिजवाया, जहां चिकित्सक ने अमरवती को मृत घोषित कर दिया।