रस्सी से बांधकर विधवा महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
 
                                


बलरामपुर। जिले में एक विधवा महिला के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला के साथ घर में रस्सी से बांधकर बुरी तरह मारपीट करते हुए बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस की टीम ने गमहारडीह से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम फूलचंद उरांव है और उसने एक तरफा प्रेम में इस वारदात को अंजाम दिया था। बता दें कि कुछ दिन पहले ही आरोपी जेल से छूट कर आया हुआ था और वह इस महिला के साथ एक तरफा प्रेम करता था और वह उसे अपने साथ रखना चाहता था लेकिन महिला उसके साथ नहीं रहना चाहती थी और आरोपी ने गुस्से में आकर पहले महिला को उसके घर से उठाया फिर रात भर अपने घर में रस्सी से बांधकर मारपीट करते हुए बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
 
                         Suvankar Roy
                                    Suvankar Roy                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            