Update: लड़की ने शादीशुदा के साथ भिलाई के होटल में लगाई फाँसी
 
                                
भिलाई। जुनवानी रोड में स्थित एक होटल में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। घटना बुधवार सुबह की स्मृतिनगर थाना क्षेत्र का है।
स्मृति नगर पुलिस ने बताया कि होटल कृष में मंगलवार की शाम कातिल बोर्ड दुर्ग निवासी अफरोज खान और उसकी प्रेमिका कोहका निवासी तापसी रुके थे। दोनों एक दूसरे से लंबे समय से प्रेम किया करते थे। अफरोज खान पहले से शादीशुदा है। बुधवार की सुबह होटल के वेटर ने कमरे का दरवाजा खटखटाया काफी देर तक बंद था जिसे तोड़कर देखने पर अफरोज और तापसी पंखे पर लटके मिले।
मिली जानकारी के अनुसार स्मृति नगर थाना अंतर्गत आने क्रिस होटल के एक कमरे में दोनों की लाश पंखे पर एक ही फंदे से लटके हुए मिली है। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब सुबह लड़के का दोस्त होटल पहुंचा और उसने दरवाजा नहीं खोलने की जानकारी होटल स्टाफ को दी। जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो दोनों की लाश दुपट्टे से बने फंदे पर लटके मिली। जिसके बाद होटल स्टाफ ने इस घटना की सूचना तुरंत स्मृति नगर पुलिस को दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृतक बालिग हैं। लड़का पहले से शादीशुदा है। उसकी पत्नी गर्भवती है। दोनों प्रेमी जोड़े पिछले डेढ़ साल से प्रेम संबंध में थे। प्रेमिका ने कुछ महीने पहले प्रेमी के खिलाफ बलात्कार का केस भी पुलिस में दर्ज कराया था। जिसके बाद मृतक प्रेमी 50 दिन जेल में रहा । पुलिस ने बताया कि मृतक लड़की कोहका और लड़का कातुलबोर्ड का रहने वाला है। फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अफरोज खान पिता पी एल खान उम्र 25 साल निवासी कातुलबोर्ड थाना मोहननगर जिला दुर्ग प्राइवेट फायनेंस का काम करता है तथा मृतिका तापसी बाईन पिता आनंद मोहन बाईन 30 साल निवासी शिवाजीनगर कोहका चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला प्राइवेट जॉब करती है । अपरोज खान एवं तापसी बाईन के बीच अप्रैल 2018 से प्रेम संबंध था तथा इनके बीच गहरा रिस्ता भी था कि अफरोज खान वर्ष 2021 में सविता ठाकरे से शादी कर लिया उसके बाद तापसी एवं अफरोज के बीच अनबन हो गयी तब तापसी बाईन ने अफरोज खान के विरूद्ध दिनांक 03.8.2021 को लिखित शिकायत प्रस्तुत किया अफरोज खान द्वारा शादी का प्रलोभन देकर इसके साथ दैहिक शोषण किया जिस पर चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला में अपराध के 613/21 धारा 376 506 भादवि पंजीबद्ध कर दिनांक 04.8.2021 को अफरोज को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया। कि तापसी बाईन द्वारा दिनांक 06.8.21 को पुनः शिकायत किया कि अफरोज खान एवं उसकी पत्नी सविता ठाकरे तथा अनुप बकोडे द्वारा एक राय होकर रास्ता रोककर मां बहन की अश्लील गाली देकर दिनांक 02.8.21 को मारपीठ किया जिस पर चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला में अपराध क 623/21 धारा 294, 506, 323, 341, 34 भादवि कर विवेचना पश्चात् अभियोग पत्र माननीय न्यायालय पेश किया। अफरोज खान जेल से छूटने के बाद अफरोज खान एवं तापसी बाईन से अक्सर फोन से बातचीत एवं हमेशा दोनों का मिलना जुलना था। दिनांक 08.11.22 को अफरोज खान अपने ऑफिस से 2.30 बजे दोपहर करीब निकला, तथा तापसी बाईन को अपने साथ लेकर होटल कृष खम्हरिया रोड जुनवानी गये। दूसरे दिन अफरोज खान घर नही आने पर इसके परिवार वाले एवं दोस्त पता किये तो होटल के कमरे में तापसी बाईन एवं अफरोज खान एक ही पंखे में अलग अलग गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया है।
 
                         Suvankar Roy
                                    Suvankar Roy                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            