शौचालय गई छात्रा जिंदा जली
 
                                बेमेतरा। बेमेतरा जिले के ग्राम दर्री में शौचालय के पास रखे पैरावट में आग लग गई। इससे शौचालय गई 12वीं की छात्रा की जलकर मौत हो गई। मृतका छात्रा का नाम खिलेश्वरी यादव बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शौचालय के पास रखे पैरावट में लगी आग की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मामला थाना खम्हारिया के ग्राम दर्री गांव का है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर पैरावट में आग कैसे लगी।
 
                         Suvankar Roy
                                    Suvankar Roy                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            