सिरसा और खुर्सीपार में बनेंगे दो फ्लाईओवर, जाम से मिलेगी राहत

सिरसा और खुर्सीपार में बनेंगे दो फ्लाईओवर, जाम से मिलेगी राहत

दुर्ग। जिले की यातायात व्यवस्था सुधारने और सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण को लेकर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर अभिजीत सिंह ने की, जबकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल भी मौजूद रहे।

बैठक में लोक निर्माण विभाग (एनएच) के अधिकारियों ने जानकारी दी कि सिरसा और खुर्सीपार क्षेत्र में दो फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण को स्वीकृति मिल चुकी है। फ्लाईओवर के निर्माण से इन इलाकों में लगने वाले यातायात जाम से राहत मिलेगी और वाहनों का आवागमन सुचारू होगा।

कलेक्टर ने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में रिफ्लेक्टर, स्पीड ब्रेकर और स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए। वहीं एसएसपी ने हाईवा वाहनों में मानक अनुसार रिफ्लेक्टर लगाने और सिविक क्षेत्रों में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक के लिए यूनिपोल लगाने के निर्देश परिवहन विभाग को दिए।

सुपेला मार्केट क्षेत्र में अवैध पार्किंग कराने वाले ठेकेदारों के खिलाफ वाहन जब्ती की कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही सड़कों के किनारे किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाने के आदेश अधिकारियों को दिए गए।

बैठक में पूर्व निर्णयों की विभागवार समीक्षा की गई और यातायात सुरक्षा को और मजबूत बनाने को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए।