ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 139 वाहन चालकों पर कार्रवाई

ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 139 वाहन चालकों पर कार्रवाई

दुर्ग। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से “ऑपरेशन सुरक्षा” अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सघन और कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

यातायात पुलिस द्वारा दुर्घटना संभावित ग्रामीण क्षेत्रों सेलूद, जामगांव (एम), कुम्हारी, चिखली चौक, ननकट्ठी से बोरी मार्ग, अंडा चौक और रिसामा में विशेष टीम गठित कर नियमित वाहन चेकिंग अभियान संचालित किया जा रहा है। यह कार्रवाई प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक की जा रही है।

अभियान के दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले 25 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई। वहीं ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में 12 प्रकरण तैयार कर संबंधित वाहन चालकों के विरुद्ध न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। इसके अलावा रैश ड्राइविंग के 2 मामलों और ट्रिपल सवारी के 15 मामलों में भी नियमानुसार कार्रवाई की गई। यातायात नियमों के अन्य उल्लंघनों जैसे बिना आवश्यक दस्तावेज, बिना सीट बेल्ट, गलत दिशा में वाहन चलाने और नियमों की अनदेखी करने पर कुल मिलाकर 139 चालान किए गए।