मृतक के परिजनों से 5 हजार की रिश्वत, नंदिनी थाने का प्रधान आरक्षक निलंबित

भिलाई। सड़क दुर्घटना में मौत के मामले में मृतक के रिश्तेदारों से पैसे लेने के आरोप में नंदिनी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक बद्री सिंह भुवाल को निलंबित कर दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने इस मामले को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए प्रधान आरक्षक 1116 बद्री सिंह भुवाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है। आरोप है कि मर्ग क्रमांक 100/2025 और अपराध क्रमांक 06/2026 के विवेचन के दौरान प्रधान आरक्षक ने मृतक के परिजनों से 5 हजार रुपये की मांग की और रकम ली।

शिकायत मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच कराई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई। मामले की विस्तृत जांच के लिए दुर्ग रेंज कार्यालय में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक वैजयंती माला मिंज को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें 7 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।निलंबन के बाद प्रधान आरक्षक को रक्षित केंद्र दुर्ग में अटैच किया गया है। पुलिस विभाग ने साफ किया है कि इस तरह के मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

