गांव में कथा स्थल के पास रखे पैरावट में लगी आग, दमकल टीम की तत्परता से टला बड़ा हादसा

गांव में कथा स्थल के पास रखे पैरावट में लगी आग, दमकल टीम की तत्परता से टला बड़ा हादसा

दुर्ग। जिले के थाना बोरी अंतर्गत ग्राम दनिया में सोमवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब धार्मिक कथा स्थल के पास रखे धान के पैरावट में अचानक आग लग गई। घटना 20 जनवरी 2026 को शाम करीब 4 बजे की है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कथा कार्यक्रम चल रहा था, तभी पास में रखे पैरावट से आग की लपटें उठने लगीं। आग तेजी से फैलते हुए कथा पंडाल के कुछ हिस्सों तक पहुंच गई। स्थिति को देखते हुए तत्काल अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही दुर्ग अग्निशमन दल की एक दमकल टीम मौके के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचते ही अग्निशमन कर्मियों ने बिना समय गंवाए पानी के जरिए पंडाल में फैली आग पर काबू पाया। इसके बाद चार गाड़ियों पानी की मदद से पैरावट में लगी आग को पूरी तरह बुझाया गया।

दमकल कर्मियों की तत्परता और सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। आग की चपेट में आने से आसपास का इलाका भी सुरक्षित रहा। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले को लेकर जांच की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में दल प्रभारी महेन्द्र चंदेल के नेतृत्व में अग्निशमन कर्मचारी शारदा प्रसाद, राजेश कुमार, चंद्रप्रकाश और भानुप्रताप ने अहम भूमिका निभाई।

जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने टीम की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि समय पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण किया गया, जिससे बड़ी घटना होने से बच गई।