रातभर चला पुलिस का सघन अभियान, 40 लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई

रातभर चला पुलिस का सघन अभियान, 40 लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई

दुर्ग। जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए दुर्ग पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत रात्रिकालीन विशेष सघन अभियान चलाया। यह अभियान 16 जनवरी की रात जिले के सभी थाना और चौकी क्षेत्रों में एक साथ संचालित किया गया।

अभियान का फोकस अड्डेबाजी और सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन जैसी गतिविधियों पर था, जो अक्सर जनशांति भंग करने का कारण बनती हैं। पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया कि ऐसे कृत्यों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान कुल 40 लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई। थाना स्तर पर देखें तो पुलगांव में सबसे अधिक 6 मामले दर्ज किए गए, जबकि मोहन नगर में 5 और सुपेला, पद्मनाभपुर, पाटन व उतई में 4-4 मामलों में कार्रवाई हुई। अन्य थाना क्षेत्रों में भी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की।

इस पूरे अभियान में जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों की भागीदारी रही। कार्रवाई राजपत्रित अधिकारियों की प्रत्यक्ष निगरानी में संपन्न हुई, जिससे अभियान की गंभीरता और प्रभाव दोनों साफ तौर पर नजर आए। दुर्ग पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन विश्वास आगे भी जारी रहेगा और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती लगातार बनी रहेगी। पुलिस ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।