जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में देर रात भीषण आग, स्टोर रूम की अहम फाइलें जलकर खाक

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में देर रात भीषण आग, स्टोर रूम की अहम फाइलें जलकर खाक

रायपुर। राजधानी रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शनिवार देर रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग कार्यालय के डॉक्यूमेंट स्टोर रूम में भड़की, जहां रखी कई महत्वपूर्ण फाइलें और रिकॉर्ड पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। एहतियातन आसपास की बिजली सप्लाई तत्काल काट दी गई, ताकि आग और न फैल सके। आग लगने से शिक्षा विभाग को बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। स्टोर रूम में रखे कई जरूरी दस्तावेज अब दोबारा मिल पाना मुश्किल बताया जा रहा है, जिससे विभागीय कामकाज पर असर पड़ सकता है।

मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट या स्टोर रूम में रखी सामग्री को वजह माना जा रहा है। प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।