भिलाई के मंदिरों में चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया, महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार


भिलाई। दुर्ग पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों पर कैंप-2 सर्कुलर मार्केट क्षेत्र स्थित इच्छापूर्ति दुर्गा गणेश मंदिर से चोरी का आरोप है। मामला छावनी थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के अनुसार 9 जनवरी की शाम करीब छह बजे मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति पर लगा चांदी का मुकुट, स्टील के बर्तन और लड्डू गोपाल जी की पीतल की मूर्ति झूले समेत चोरी हो गई थी। चोरी गए सामान की कीमत करीब 20 हजार रुपये बताई गई है।

मंदिर समिति के अध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिरों को सक्रिय किया गया। सूचना के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उन्होंने चोरी की वारदात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में रीना दिवेदी उम्र 48 वर्ष और बालमुकुंद सोनी उम्र 65 वर्ष, दोनों निवासी इस्पात नगर रिसाली शामिल हैं।
आरोपी :- 1. रीना दिवेदी उम्र 48 वर्ष पता इस्पात नगर रिसाली
2. बालमुकुंद सोनी उम्र 65 वर्ष पता -इस्पात नगर रिसाली।

