हुडको कालीबाड़ी में फूड फिएस्टा 11 जनवरी को

भिलाई। आमदी नगर हुडको स्थित रबिन्द्र निकेतन कालीबाड़ी परिसर में रविवार 11 जनवरी को शाम 6 बजे से एक दिवसीय फूड फिएस्टा का आयोजन किया गया है। मंदिर समिति के रुपक दत्ता, श्यामल रॉय और बबलू बिश्वास ने बताया कि आयोजन में अलग-अलग व्यंजनों के कई स्टाल लगाए जाएंगे। समिति द्वारा सभी स्टाल लोगों को नि:शुल्क दिया जाएगा ताकि वे अपने स्वादिष्ट व्यंजनों का प्रदर्शन कर सके।




