भिलाई नगर निगम की कुर्की कार्रवाई, 9.13 लाख रुपये का संपत्तिकर वसूला

भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई ने बकाया कर वसूली के लिए सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर गठित कुर्की दल ने गुरुवार को जोन-2 वैशाली नगर और जोन-4 शिवाजी नगर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 9 लाख 13 हजार 879 रुपये की वसूली की।

निगम की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए लगातार निर्देश जारी किए जा रहे थे। इसी कड़ी में शहर के बड़े बकायादारों से लंबित संपत्तिकर वसूलने के लिए कुर्की दल बनाया गया। दल जब बकायादारों के स्थलों पर सीलिंग की कार्रवाई के लिए पहुंचा, तो अधिकांश मामलों में भवन या भूमि स्वामियों ने मौके पर ही कर राशि जमा कर दी।

नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले अपने लंबित करों का भुगतान कर दें, ताकि अतिरिक्त अधिभार से बचा जा सके और शहर के विकास कार्यों में सहयोग मिल सके।
इस कार्रवाई में सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे, बसंत देवांगन, सुनील जोशी, बेदखली नोडल विनय शर्मा, सहायक नोडल हरि ओम गुप्ता सहित निगम का अमला मौजूद रहा।

