सुपेला में नकबजनी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, सोने का लॉकेट बरामद

सुपेला में नकबजनी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, सोने का लॉकेट बरामद

भिलाई। थाना सुपेला पुलिस ने न्यू कृष्णा नगर क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया करीब 50 हजार रुपये कीमत का सोने का लॉकेट और वारदात में प्रयुक्त लोहे का रॉड भी जब्त किया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थिया दलवीर कौर ने थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 23 नवंबर 2025 की सुबह वह अपनी मां के साथ घर में ताला लगाकर बाजार गई थी। वापस लौटने पर घर का ताला टूटा हुआ मिला और अंदर अलमारी से 10 हजार रुपये नकद और 50 हजार रुपये का सोने का लॉकेट गायब था। इस मामले में थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 1392/2025 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

विवेचना के दौरान संदेही बलवंत सिंह उर्फ बबलु को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने चोरी की घटना को स्वीकार किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी का सोने का लॉकेट और लोहे का रॉड बरामद किया।

आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर 16 दिसंबर 2025 को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।